Jammu Army Base Camp Attack : जम्मू-कश्मीर के सुंजवान बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Jammu Army Base Camp Attack : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. जम्मू-कश्मीर के सुंजवान बेस कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सुंजवान सेना कैंप को आतंकियों ने बनाया निशाना
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुबह करीब 10.50 बजे जम्मू के बाहरी इलाके में सुंजवान सेना कैंप पर आतंकियों ने कुछ राउंड गोलीबारी की, जिससे एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. संदिग्ध आतंकियों ने सबसे बड़े सुरक्षा शिविरों में से एक की सुरक्षा करने वाली जवानों पर गोलियां चलाई हैं. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान अब भी जारी है, लेकिन अभी तक आतंकियों का पता नहीं चल पाया है.
इससे पहले भी हुआ है आतंकी हमला
मिली जानकारी के अनुसार हमला स्नाइपर द्वारा किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद भी इलाके में और अधिक सुरक्षाबल भेजे गए हैं और आतंकियों तलाश की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी आतंकियों ने सुंजवान इलाके में सेना के बेस कैंप पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें : IC 814: The Kandahar Hijack वेब सीरीज पर विवाद, Netflix इंडिया के कंटेंट हेड तलब