Kangana Ranaut Emergency : कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. कंगना रनौत ने CBFC पर रिलीज में देरी करने के लिए इसके प्रमाणपत्र को रोकने का आरोप लगाया है.
Kangana Ranaut Emergency : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. कंगना की ‘इमरजेंसी’ अब 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी. सूत्रों के अनुसार सेंसर बोर्ड ने अब तक इस फिल्म को हरी झंडी नहीं दी है, जिसके कारण रिलीज को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया है. वहीं, कंगना रनौत ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड(CBFC ) पर रिलीज में देरी करने के लिए इसके प्रमाणपत्र को रोकने का आरोप लगाया है.
मंजूरी नहीं मिली तो जाऊंगी कोर्ट : कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा कि अगर उन्हें बिना फिल्म को काटे मंजूरी नहीं मिली तो वह अदालत जाएंगी. उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म पर आपातकाल लगा दिया गया है. कंगना रनौत ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक स्थिति है. मैं अपने देश से काफी निराश हूं और हम कितना डरते रहेंगे? उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म को बहुत आत्मसम्मान के साथ बनाया है. इसलिए CBFC इस पर कोई विवाद नहीं कर सकता है. कंगना ने कहा कि हालांकि CBFC ने अपने वेबसाइट पर यू/ए सर्टिफिकेट डाल दिया है, लेकिन निर्माताओं को अभी तक सर्टिफिकेट की प्रति नहीं मिली है.
जाने से मारने की भी मिल रही धमकी
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना ने कहा था कि सेंसर बोर्ड पर उनकी फिल्म को रोकने का दबाव बनाया जा रहा है. कंगना ने यह भी दावा किया था कि इस फिल्म को लेकर उन्हें जाने से मारने की धमकी भी मिल रही है. कंगना ने एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें : IC 814: The Kandahar Hijack वेब सीरीज पर विवाद, Netflix इंडिया के कंटेंट हेड तलब