Pawan Kheda News : पवन खेड़ा ने बताया कि माधबी बुच सेबी की चैयरमैन रहते हुए 2017-22 तक ICICI बैंक से 16.80 करोड़ रुपये सालाना सैलरी लेते रहीं.
Pawan Kheda News : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने सेबी प्रमुख माधबी बुच को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. पवन खेड़ा ने बताया कि माधबी बुच सेबी की चैयरमैन रहते हुए 2017-22 तक ICICI बैंक से 16.80 करोड़ रुपये सालाना सैलरी लेते रहीं.
अभी और भी बड़े खुलासे होने बाकी
पवन खेड़ा ने कहा कि यह बस शुरुआत है. अभी और भी बड़े खुलासे होने बाकी हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का आरोप है कि SEBI चीफ माधबी पुरी बुच ने देश के नामी इंटरनेशनल बैंक ICICI Bank से भी लगातार मोटी रकम ली. वह 2017 से 2024 तक यानी 5 वर्ष तक ICICI Bank से लगातार सैलरी के रूप में मोटी लेती रहीं. पवन खेड़ा ने कहा कि हमलोग अभी निष्कर्ष नहीं निकाल रहे हैं. इसका असल दोषी तो कोई और ही है.
शतरंज का खिलाड़ी कोई और ही है : पवन खेड़ा
देश में शतरंज का खेल चल रहा है, लेकिन अब तक यह समझ नहीं आया कि आखिरकार यह शतरंज खेल कर कौन रहा है? इसमें अलग-अलग मोहरे हैं और अलग-अलग प्यादे हैं. सेबी की चेयरपर्सन को प्रधानमंत्री ने नियुक्त किया है.
हिंडनबर्ग ने लगाए हैं सेबी चीफ पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि पिछले महीने अमेरिकी शॉर्ट सेलर फंड हिंडनबर्ग ने व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों का हवाला देते हुए SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. हिंडनबर्ग के मुताबिक, SEBI चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की उन ऑफशोर कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अदाणी समूह की फाइनेंशियर अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं. इसके बाद आरोपी माधबी पुरी बुच और उनके पति ने मीडिया का बाकायदा पत्र जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों का खंडन किया था.
यह भी पढ़ें : हिंडनबर्ग रिसर्च को बाजार का तमाचा, समझिए क्यों कर रहा है तमाशा?