Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मैं भूमिहारों को अच्छे से जानता हूं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
31 August, 2024
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने भूमिहारों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद से सियासी घमासान मच गया है. मंत्री अशोक चौधरी ने जहानाबाद में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान भूमिहारों को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भूमिहार जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़ कर भाग गये. मैं भूमिहारों को अच्छे से जानता हूं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.
JDU ने बयान से किया किनारा
JDU नेता अशोक चौधरी के भूमिहारों को लेकर दिए गए बयान पर JDU ने कड़ी आपत्ति जताई है, JDU ने उनके बयान से किनारा कर लिया है साथ ही उन्हें कड़ी नसीहत भी दी है. JDU के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी धर्म, सभी जाति, और सभी वर्गों के लिए काम किया है. लोकसभा के चुनाव में सभी वर्गों के लोगों ने नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान की निंदा की
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अशोक चौधरी के बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि भूमिहार सिर्फ एक जाति नहीं, बल्कि एक संस्कृति है. जो हमें जमीन की हकीकत को बताते हैं. जाति की राजनीति करने वाले किसी के भी हितैषी नहीं होते हैं. न ही वह राष्ट्र के होते हैं न ही वह समाज के होते हैं.
यह भी पढ़ें: यात्रियों को मिली 3 नई Vande Bharat Express Train, जानिये रूट और किराया समेत अन्य Details