Champai Soren: BJP में शामिल होने के एक दिन बाद चंपई सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उनके बयान से लग रहा है कि BJP कहीं न कहीं चंपई सोरेन के जरिए JMM में सेंध लगाकर उसे कमजोर करना चाहती है.
31 August, 2024
Champai Soren: भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस बार के चुनाव में BJP कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि BJP लगातार आदिवासी नेताओं को अपने पक्ष में कर रही है. BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन (Sita Soren) को पार्टी में शामिल किया था. अब विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) को पार्टी में शामिल किया है. BJP में शामिल होने के एक दिन बाद चंपई सोरेन ने बड़ा बयान दिया है. उनके बयान से लग रहा है कि BJP कहीं न कहीं चंपई सोरेन के जरिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में सेंध लगाकर उसे कमजोर करना चाहती है.
दोस्तों का स्वागत करने के लिए हूं उत्सुक
BJP में शामिल होने के एक दिन बाद चंपई सोरेन ने शनिवार को कहा कि वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अपने और दोस्तों का BJP में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप सभी बस इंतजार करें और देखें. हमने झारखंड आंदोलन के दौरान एक साथ काम किया है. हम सब साथ मिलकर झारखंड की जनता के लिए काम करना चाहते हैं. चंपई सोरेन के BJP में आने से ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई JMM के नेता BJP का दामन थाम सकते हैं. चंपाई सोरेन के BJP में आने से पार्टी को कोल्हान इलाके में मजबूती मिलेगी. कोल्हान को JMM का गढ़ माना जाता है. JMM ने पिछले विधानसभा चुनाव में कोल्हान इलाके की 14 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चंपाई सोरेन का कोल्हान इलाके में सबसे ज्यादा प्रभाव है.
28 अगस्त को छोड़ी थी JMM
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने 28 अगस्त को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को छोड़ दिया था. चंपई सोरेन को JMM प्रमुख शिबू सोरेन का करीबी माना जाता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के जेल जाने के बाद पार्टी ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया था. हालांकि, हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद चंपई सोरेन से मुख्यमंत्री का पद वापस ले लिया गया था. इसी बात को लेकर चंपई सोरेन कई दिनों से नाराज चल रहे थे. JMM छोड़ने के बाद कयास यह भी लगाया जा रहा था कि चंपई सोरेन एक नई पार्टी बनाएंगे. हालांकि, उन्होंने BJP में जाने का रास्ता चुना.
यह भी पढ़ें: क्या राजनीति के दंगल में उतरेंगी विनेश फोगाट? प्रियंका गांधी वाड्रा और दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के क्या है मायने