Vande Bharat Express Train : मेरठ शहर-लखनऊ वंदे भारत से यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में करीब एक घंटे की बचत होगी. इसी तरह अन्य शहरों को भी लाभ मिलेगा.
31 August, 2024
Vande Bharat Express Train : देश के रेल यात्रियों को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत इन 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये वंदे भारत ट्रेनें तीन रेल मार्गों मेरठ-लखनऊ, मदुरै-बेंगलुरु और चेन्नई-नागरकोइल की कनेक्टिविटी को और बेहतर करेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन दोनों शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटा बचाएगी, जिससे यात्रियों का समय बचेंगा.
मिलेगी सुविधा, बचेगा समय
मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन की तरह चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल और मदुरै-बेंगलुरू वंदे भारत ट्रेन भी लोगों का सफर 2 घंटे से अधिक समय में और लगभग 90 मिनट बचाकर पूरा करेंगी. रेल अधिकारियों के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में लोगों को स्पीड और आराम के साथ यात्रा करने के लिए विश्व स्तरीय साधन उपलब्ध कराएंगी. बताया रहा है कि सेमी हाईस्पीड ट्रेन पहले दिन लोगों को मुफ्त में यात्रा करा रही है. इसके बाद से यह ट्रेन रविवार (01 सितंबर) को नियमित रूप से चलने लगेगी. यहां पर बता दें कि 9 वंदे भारत पाने वाला उत्तर प्रदेश संभवत: देश का पहला राज्य है.
आरामदायक होगा सफर
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नई वंदे भारत ट्रेनों के शुरू होने से लोगों को फायदा मिलेगा. इसके जरिये डेली पैसेंजर के अलावा, पेशेवरो, व्यापारी और छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे. ये वंदे भारत ट्रेन देश में ही डिजाइन और निर्मित हुई है. इसके साथ ही सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक रेल यात्रा देगी.
नहीं होगा हादसा
वंदे भारत ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की सेमी-हाई स्पीड चलती हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें टकराव रोधी उपकरण कवच लगा हुआ है, जिससे हादसा होने का खतरा नहीं के बराबर है. इतना ही नहीं, स्वचालित प्लग दरवाज़ों के साथ यात्रियों की मुक्त आवाजाही हो सकती है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का कहना है कि यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए इन ट्रेनों को शुरू किया गया है. वंदे भारत ट्रेनों में आधुनिक कोचों में बेहतर सुरक्षा और अन्य सुविधाएं हैं.
क्या होगा किराया
नई वंदे भारत ट्रेन के अंतर्गत मेरठ से लखनऊ के लिए चेयरकार का किराया 1300 है जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2365 है. वहीं, बरेली-लखनऊ तक का चेयरकार का किराया 740 रुपये होगा और इसी तरह एक्जीक्यूटिव क्लास सा 1430 रुपये है. इसी कड़ी में बरेली-मुरादाबाद तक चेयरकार का किराया 495 और एक्जीक्यूटिव क्लास का 930 रुपये है. बरेली से मेरठ के लिए चेयरकार का किराया 945 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास का 1615 रुपये निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें : PM Modi ने किया 3 वंदे भारत समेत राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन