Congress: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) ने देशभर में सचिव और संयुक्त सचिव को बदला है. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.
30 August, 2024
Congress: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) ने देशभर में सचिव और संयुक्त सचिव को बदला है. कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल
(KC Venugopal) ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. पार्टी ने 25 राज्य और केंद्र शासित राज्यों में संगठनात्मक बदलाव किया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस ने धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, ताकिर आलम, प्रदीप नरवल और नीलांशु चतुर्वेदी को कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया है.
मध्य प्रदेश में भी हुआ बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में भी बड़ा बदलाव किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश के लिए 3 सेक्रेटरी और 1 ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है. संजय दत्त, चंदन यादव और आनंद चौधरी को सचिव बनाया गया है. रणविजय सिंह लोचन को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और सजरिता लैथफलंग होंगे, विजय जांगिड़ को संयुक्त सचिव की जानकारी दी गई है. राजस्थान में चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना और पुनम पासवान को सचिव बनाया गया है.
महाराष्ट्र और पंजाब में भी बने सचिव
पंजाब में आलोक शर्मा और रवीन्द्र दलवी को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, महाराष्ट्र में बीएम संदीप, काजी निजामुद्दीन, कुणाल चौधरी और
यू.बी. वेंकटेश को सचिव बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: BJP के हुए Champai Soren, कितना मिलेगा आदिवासियों का सहारा?
इनपुट : शालिनी झा