Pakistan Invites PM Modi: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से SCO के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण मिला है.
Pakistan Invites PM Modi: पाकिस्तान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) को अक्टूबर में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) की काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि इस्लामाबाद (Islamabad) में 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान SCO की अध्यक्षता करेगा. अब इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को पाकिस्तान से SCO के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण मिला है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल (Randhir Jaiswal) ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और कई अन्य सवालों का जवाब दिया.
ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा करेंगे PM
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल की ओर से शुक्रवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की गई. इसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने सबसे पहले एक एलान किया. उन्होंने कहा कि आज मुझे प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा के संबंध में एक घोषणा करनी है. सुल्तान हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर जाने वाले हैं. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. यह यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रुनेई से रवाना होंगे. 4 और 5 सितंबर को वह प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने आगे कहा कि हां, हमें SCO (Shanghai Cooperation Organisation) बैठक के लिए पाकिस्तान से निमंत्रण मिला है. फिलहाल हमारे पास इस पर ज्यादा कोई अपडेट नहीं है. हम आपको बाद में स्थिति की जानकारी देंगे.
यह भी पढ़ें: PM Modi जाएंगे पाकिस्तान या ठुकराएंगे SCO की बैठक का न्योता?
बांग्लादेश की स्थिति पर भी दिया जवाब
वहीं, बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने बांग्लादेश में बाढ़ की स्थिति पर CNN (विदेशी न्यूज चैनल) की रिपोर्ट देखी है. न्यूज चैनल की कहानी भ्रामक है. यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. जल संसाधन प्रबंधन के लिए मौजूदा संयुक्त तंत्र के माध्यम से दोनों देशों के बीच डेटा और महत्वपूर्ण सूचनाओं का नियमित और समय पर आदान-प्रदान होता है. वहीं, उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर पूछे सवाल पर कहा की हमने पहले ही बताया था कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री सुरक्षा कारणों से बहुत कम समय में भारत आई थी. इस मामले में हमें और कुछ नहीं कहना है. वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में बांग्लादेश में सीमित भारतीय वीजा सेवाएं उपलब्ध हैं. यह आपातकालीन या चिकित्सा उद्देश्यों के लिए दी जा रही हैं. वीजा सेवाएं पूरी तरह से केवल तभी फिर से शुरू हो सकती हैं जब कानून और व्यवस्था बहाल हो जाए.
यह भी पढ़ें: इस्लामिक देशों की बैठक में Jammu-Kashmir को लेकर फिर रोया पाकिस्तान