Jumma Break: असम विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम विधायकों को दो घंटे का ब्रेक नहीं मिलेगा. विधानसभा की नियम समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रथा को छोड़ने पर सहमति व्यक्त की है.
30 August, 2024
Jumma Break: असम (Assam) विधानसभा में जुमे की नमाज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब असम विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम विधायकों को दो घंटे का ब्रेक नहीं मिलेगा. विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि दो घंटे के मिलने वाले ब्रेक को खत्म कर दिया है. यह नियम अगले सत्र से लागू किया जाएगा. विधानसभा की नियम समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रथा को छोड़ने पर सहमति व्यक्त की है.
CM ने पोस्ट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि 2 घंटे के जुम्मा ब्रेक को खत्म करके असम विधानसभा ने उत्पादकता को प्राथमिकता दी है. यह प्रथा मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला (Syed Saadullah) ने 1937 में शुरू की थी. उन्होंने इस फैसले के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमार डांगोरिया और विधायकों का आभार जताया है.
2 घंटे का मिलता था ब्रेक
असम विधानसभा में प्रत्येक शुक्रवार को मुस्लिम विधायकों को नमाज अदा करने के लिए 2 घंटे का ब्रेक मिलता था. इसका समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहता था. अब आगे से मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. लोकसभा, राज्यसभा और अन्य राज्यों की विधानसभाओं में भी मुस्लिम विधायकों को नमाज के लिए छुट्टी नहीं दी जाती है.