Home National असम में पुरानी प्रथा खत्म, विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए नहीं मिलेगी 2 घंटे की छुट्टी

असम में पुरानी प्रथा खत्म, विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए नहीं मिलेगी 2 घंटे की छुट्टी

by Nishant Pandey
0 comment
Old practice ends in Assam, 2 hours leave will not be given for offering Namaz in Assembly

Jumma Break: असम विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम विधायकों को दो घंटे का ब्रेक नहीं मिलेगा. विधानसभा की नियम समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रथा को छोड़ने पर सहमति व्यक्त की है.

30 August, 2024

Jumma Break: असम (Assam) विधानसभा में जुमे की नमाज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब असम विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम विधायकों को दो घंटे का ब्रेक नहीं मिलेगा. विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि दो घंटे के मिलने वाले ब्रेक को खत्म कर दिया है. यह नियम अगले सत्र से लागू किया जाएगा. विधानसभा की नियम समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रथा को छोड़ने पर सहमति व्यक्त की है.

CM ने पोस्ट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि 2 घंटे के जुम्मा ब्रेक को खत्म करके असम विधानसभा ने उत्पादकता को प्राथमिकता दी है. यह प्रथा मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला (Syed Saadullah) ने 1937 में शुरू की थी. उन्होंने इस फैसले के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमार डांगोरिया और विधायकों का आभार जताया है.

2 घंटे का मिलता था ब्रेक

असम विधानसभा में प्रत्येक शुक्रवार को मुस्लिम विधायकों को नमाज अदा करने के लिए 2 घंटे का ब्रेक मिलता था. इसका समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहता था. अब आगे से मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को कोई ब्रेक नहीं मिलेगा. लोकसभा, राज्यसभा और अन्य राज्यों की विधानसभाओं में भी मुस्लिम विधायकों को नमाज के लिए छुट्टी नहीं दी जाती है.

यह भी पढ़ें: ‘अब Maharashtra सरकार में या तो Tanaji Sawant रहेंगे या फिर NCP’, उल्टी वाले बयान पर Ajit Pawar की पार्टी ने रख दी बड़ी मांग

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00