Salman Khan on Ganesh Chaturthi: जल्द ही देश में गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा. ऐसे में सुपरस्टार सलमान खान ने भी फैन्स से खास अपील की है.
29 August, 2024
Salman Khan on Ganesh Chaturthi: जन्माष्टमी के बाद अब देश गणेश उत्सव मनाने की तैयारी में है. इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने भी फैन्स से खास अपील की है. एक्टर ने हाल ही में कहा कि लोगों को गणेश चतुर्थी का त्योहार इको फ्रेंडली गणपति के साथ मनाना चाहिए. सलमान ने कहा कि विसर्जन के बाद समुद्र में मूर्तियों के बिखरे हुए हिस्से अच्छे नहीं लगते.
सलमान की फैन्स से अपील
सलमान खान (Salman Khan) ने इस बार फैन्स को गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्ती के साथ उत्सव मनाने की सलाह दी है. इसके लिए भाईजान ने मुंबई पुलिस और छात्र संसद के साथ दिव्जय फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है. सलमान ने कहा- ‘इको-फ्रेंडली गणेश जी बहुत लंबे समय से हमारे घर आ रहे हैं. विसर्जन के बाद कुछ मूर्तियों के सिर, धड़, पैर हर जगह बिखरे रहते हैं. कई लोग भगवान गणेश की बिखरी हुई मूर्तियों पर पैर रखते हैं. यह बिल्कुल भी सही नहीं है’.
सलमान की अगली फिल्म
आपको बता दें कि इस साल 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरूआत हो जाएगी. इस दौरान कई लोग अपने घरों में भगवान गणेश की इस्थापना करते हैं. वहीं, अब बात करें सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो जल्द ही वह साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) लीड रोल में दिखाई देंगी. ‘सिकंदर’ को ऐ आर मुरुगादॉस डायरेक्ट करने वाले हैं. खबर है कि सलमान जल्द ही अनीस बज्मी की ‘नो एंट्री 2’ (No Entry 2) की शूटिंग भी जल्द शुरू करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक इस फिल्म के बारे में मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
यह भी पढ़ेंः Shabana Azmi ने कोलकाता मर्डर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘खत्म होनी चाहिए महिलाओं को वस्तु मानने की प्रथा’