Shabana Azmi: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर चुप्पी तोड़ते हुए इन्हें शर्मनाक बताया है.
29 August, 2024
Shabana Azmi: दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर बात की. उन्होंने कहा कि समाज को इस समस्या के मूल कारण पर काम करने की जरूरत है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि देश में पितृसत्तात्मक मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है. वहीं, शबाना ने साल 2012 के निर्भया केस को याद करते हुए कहा कि अभी भी देश में यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी नहीं आई है.
शबाना आजमी का गुस्सा
बुधवार को शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने पुणे में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के ग्रेविटास फाउंडेशन के सम्मेलन में भाग लिया. इसका सब्जेक्ट था ‘बच्चों के लिए एक सुरक्षित दुनिया बनाना’. इस दौरान एक्ट्रेस ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के साथ-साथ महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में हुए छोटी बच्ची के यौन उत्पीड़न पर बात की. शबाना ने लोगों के गुस्से पर कमेंट करते हुए कहा- ‘गुस्सा होना चाहिए और सिर्फ आज नहीं, गुस्सा बहुत पहले आना चाहिए था. अगर हम इन घटनाओं को चुनिंदा तरीके से देखते रहेंगे तो जड़ तक नहीं पहुंच पाएंगे. यह सभी घटनाएं बेहद खतरनाक और शर्मनाक हैं’.
निर्भया केस को किया याद
शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने साल 2012 में एक फिजियोथेरेपी इंटर्न के साथ हुए दुष्कर्म का जिक्र करते हुए कहा- ‘पूरा देश उसके लिए न्याय की मांग के लिए एक साथ आया और उसके बाद भी ऐसी घटनाएं कम नहीं हुईं. महिलाओं को वस्तु मानने की प्रथा को खत्म करने की जरूरत है. ऐसे मामलों में सख्त प्रोटोकॉल हैं और कुछ मामलों में मौत की सजा भी दी गई. इसके बाद भी यह घटनाएं कम नहीं हो रही हैं.’
यह भी पढ़ेंः IIFA Awards 2024: रेखा की आंखों की मस्ती में झूमेंगे हजारों मस्ताने, IIFA 2024 में चलेगा एवरग्रीन एक्ट्रेस का जादू