Home National RIL 47th AGM News : मुकेश अंबानी ने किया Jio वेलकम ऑफर का एलान, जानें खूबियां

RIL 47th AGM News : मुकेश अंबानी ने किया Jio वेलकम ऑफर का एलान, जानें खूबियां

by Preeti Pal
0 comment
mukesh ambani

Reliance Industries Limited Annual General Meeting 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं AGM बैठक में RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Jio एआई क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा की.

29 August, 2024

Reliance Industries Limited Annual General Meeting 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं AGM बैठक में (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) उपभोक्ताओं के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं. एक ओर जहां शेयरहोल्डर्स को तोहफा दिया है तो वहीं, इस साल दीवाली पर जियो एआई क्लाउड ऑफर भी लॉन्च किया जाएगा. इस प्लान यानी ऑफर में प्रत्येक जियो यूजर को 100 GB क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एजीएम बैठक में मुकेश अंबानी ने इसका एलान करते हुए जानकारी दी है कि जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर (Jio AI-Cloud Welcome offer) को दीवाली 2024 पर लॉन्च किया जाएगा.

उपभोक्ताओं की जिंदगी होगी आसान

मुकेश अंबानी ने 47वीं एजीएम AGM में कहा कि उन्हें Jio एआई क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने इस मौके यह भी एलान किया कि जियो यूजर्स को 100 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज (Jio free cloud Offer) मिलेगा. इसमें यूजर अपनी तस्वीरें, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स के अलावा अन्य दूसरे डिजिटल कंटेंट और डेटा को स्टोर कर सकेंगे. इसका फायदा वह भविष्य में ले पाएंगे और यह जीयो यूजर की जिंदगी को आसान बनाएगा. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि कंपनी इसी साल दीवाली के मौके पर जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर (Jio free cloud Offer) को लॉन्च करेगी. इसके जरिए वह पावरफुल और अफोर्डेबल सोल्युशंस लेकर आने की तैयारी में हैं.

मिलेगा 100 जीबी तक मुफ्त स्टोरेज

मुकेश अंबानी ने बताया कि इसमें क्लाउड डेटा स्टोरेज और डेटा-पावर्ड आईआई सर्विसेज हर किसी को उपलब्ध होगी. मुकेश अंबानी ने इसी मौके पर यह भी बताया कि जियो यूजर को 100 जीबी तक मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. साथ ही यह ऑफर जियो उपयोगकर्ताओं के डिजिटल अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. इससे उन्हें अपनी डिजिटल संपत्तियों को प्रबंधित करने का एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीका मिल सके.

यह भी पढ़ेंः रिलायंस इंडस्ट्रीज के 35 लाख शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, 1 पर 1 शेयर मिलेंगे फ्री

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00