IIFA Awards 2024: हर साल होने वाले IIFA अवॉर्ड्स को लेकर लोगों में अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. वहीं, इस साल का यह अवॉर्ड कुछ ज्यादा ही खास होने वाला है.
29 August, 2024
IIFA Awards 2024: हर साल होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) का स्टार्स के साथ-साथ फैन्स को भी इंतजार रहता है. इस बार यह अवॉर्ड शो अबू धाबी में होने वाला है. हालांकि, IIFA 2024 को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. दरअसल, अबू धाबी में होने वाले IIFA 2024 में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी अपनी अदाओं का जादू चलाने वाली हैं. यानी वह इस अवॉर्ड में परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार हैं.
कब होगा IIFA 2024 का आगाज
IIFA अवॉर्ड 2024 अगले महीने यानी 27 से 29 सितंबर तक अबू धाबी में आयोजित होगा. आपको बता दें कि 3 दिन तक चलने वाला यह अवॉर्ड शो तीसरी बार यस द्वीप अबू धाबी में होने जा रहा है. एक्ट्रेस रेखा इससे पहले साल 2018 में भी IIFA अवार्ड्स में परफॉर्म कर चुकी हैं. ऐसे में रेखा IIFA अवार्ड्स 2024 में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 69 साल की एवरग्रीन एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा- “एक बार फिर इस अवॉर्ड का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.
कौन होगा IIFA 2024 का होस्ट
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और करण जौहर इस साल IIFA अवॉर्ड की मेजबानी करेंगे. दोनों कई बार एक साथ बड़े-बड़े अवॉर्ड शोज होस्ट कर चुके हैं. दोनों की जुगलबंदी फैन्स को हर बार पसंद आती है. वहीं, खास बात यह है कि पहली बार, IIFA अवार्ड्स हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कलाकारों को साथ ला रहा है. यानी हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों के बेस्ट कलाकारों को भी यहां पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Release Date: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ की नई रिलीज डेट आई सामने, बॉक्स ऑफिस पर फिर होगा ‘पुष्पा’ का राज