Home Sports ICC के टेस्ट रैंकिंग में कोहली-यशस्वी को फायदा, पाकिस्तान के बाबर आजम को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

ICC के टेस्ट रैंकिंग में कोहली-यशस्वी को फायदा, पाकिस्तान के बाबर आजम को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

by Nishant Pandey
0 comment
Kohli Yashasvi gains in ICC Test rankings, Pakistan's Babar Azam suffers the biggest loss

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल दोनों को फायदा हुआ है.

29 August, 2024

ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस टेस्ट रैंकिंग में भारत (India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों को फायदा हुआ है. ICC की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विरोट कोहली 2 पायदान ऊपर चढ़कर 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी जायसवाल एक पायदान ऊपर चढ़कर 7वें स्थान पर आ गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान नीचे लुढ़क कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज हैं.

जो रूट टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में टॉप पर

ICC की नई टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) टॉप पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे स्थान पर काबिज हैं. तीसरे पर न्यूजीलैंड के ही डेरिल मिशेल हैं. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 3 पोजिशन की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 5वें स्थान पर हैं. इस जारी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को हुआ है. बाबर आजम तीसरे पायदान से खिसक कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

टेस्ट बॉलर की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर

ICC की टेस्ट बॉलर की रैंकिंग में टॉप 10 में टीम इंडिया के 3 गेंदबाज शामिल हैं. इसमें टॉप पर भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी अपना तीसरा और सातवां स्थान बरकरार रखा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, चार पायदान चढ़कर 16वें नंबर पर हैं. श्रीलंका के असिथा फर्नांडो ने 10 पायदान चढ़कर 17वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: कौन है ग्रेग बार्कले? जिनकी जगह जय शाह बनेंगे ICC के चेयरमैन; दो बार बन चुके हैं अध्यक्ष

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00