IMD Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली पर मॉनसून एक बार फिर मेहरबान हुआ है, जबकि IMD ने 20 से अधिक राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
29 August, 2024
IMD Weather Update: मॉनसून 2024 (Monsoon 2024) देशभर में सक्रिय है. इसके चलते कुछ राज्यों में मध्यम स्तर से लेकर तेज बारिश हो रही है. गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुजरात की स्थिति सबसे खराब है. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. राज्य के वडोदरा समेत कई जिलों में बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बरकरार है. अब तक डेढ़ दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के साथ देश के 20 से अधिक राज्यों हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
तेज बारिश की चेतावनी
पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, किन्नौर और लाहौल और स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 29 अगस्त को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है, इसके अलाव बाकी जिलों में आंशिक बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना है. दिन में कई जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है.
UP राजस्थान में शांत रहेगा मॉनसून
जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी हालात ठीक नहीं है. भारी बारिश के बाद प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से संगम घाट डूब गया है. वाराणसी में भी कमोबेश ऐसे ही हालात बने हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम साफ ही रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं.
हल्की से मध्यम स्तर की बारिश
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान गुजरात के पश्चिमी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, लेकिन जल्द ही इसमें कमी आएगी. वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, बिहार, झारखंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है, इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, पश्चिमी राजस्थान और मराठवाड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में मॉनसून मेहरबान, बारिश ने गर्मी से दी राहत तो सड़कों पर आफत का नजारा