भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के तट से नई पीढ़ी की आकाश-एनजी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जोकि सफल रहा, इस मिसाइल से देश की सैन्य शक्ति में बड़ा इजाफा हुआ है।
रक्षा मंत्रालय ने परीक्षण के संबंध में जानकारी देते हे कहा कि मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से सुबह साढ़े दस बजे किया गया। इसमें कहा गया है कि उड़ान परीक्षण बहुत कम ऊंचाई पर तेज गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य के खिलाफ किया गया था और हथियार प्रणाली की सफल फायरिंग ने इसके उपयोगकर्ता परीक्षणों का रास्ता आसान कर दिया है।
उड़ान परीक्षण ने स्वदेशी रूप से विकसित आरएफ सीकर, लॉन्चर, मल्टी-फंक्शन रडार और कमांड, नियंत्रण और संचार प्रणाली के साथ मिसाइल से युक्त संपूर्ण हथियार प्रणाली के कामकाज को मान्य किया है। बता दे उड़ान परीक्षण को DRDO, BDL, BEL के वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय वायु सेना IAF के प्रतिनिधियों ने देखा।