Rahul Gandhi In DTC Bus: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने बाकायदा टिकट लेकर बस में सवारी की.
28 August, 2024
Rahul Gandhi In DTC Bus: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक और नया रूप सामने आया है. राहुल गांधी ने आज दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस में सवारी की. नई दिल्ली के सरोजिनी नगर बस डिपो से उन्होंने अपनी सवारी शुरू की. इस दौरान उन्होंने ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. राहुल गांधी ने बाकायदा टिकट लेकर बस में सवारी की.
कैब चालक से की गिग वर्कर्स की समस्याओं पर चर्चा
कांग्रेस के ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने DTC बस में यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. जननायक हर उस वर्ग से मिलकर उनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं, जिनका देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है. बता दें कि राहुल गांधी पहली बार ऐसा करते नहीं दिखे हैं. वह पहले भी अपना काफिला छोड़कर कैब की सवारी करते नजर आए थे. उन्होंने निजी कैब सर्विस कंपनी के चालक से गिग वर्कर्स की समस्याओं पर चर्चा की. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि हैंड टू माउथ इनकम में इनका गुजारा तंगी से चल रहा है. न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार.
यह भी पढ़ें: Haryana में गरमाई सियासत, कुमारी शैलजा को लेकर BJP ने पूछे सवाल; कांग्रेस ने किया पलटवार
संसद भवन में लोको पायलटों से की मुलाकात
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने संसद भवन में लोको पायलटों से मुलाकात की. यह उनकी दूसरी मुलाकात थी. इससे पहले भी उन्होंने लोको पायलटों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में लोको पायलट्स के जीवन की रेल पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है. सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत से मुलाकात की. उन्होंने राहुल गांधी के लिए अपने हाथों से बनाया एक जूता भी भेजा. उन्होंने दिल्ली के GTB नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों से मिलकर उनके जीवन संघर्ष को जाना. इससे पहले वह गोधर काली बस्ती में कोयला श्रमिकों और उनके परिवारों से मिले. वहीं उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से भी मुलाकात की और उनसे बात की. दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में भी उन्होंने बढ़ई लोगों से मुलाकात की.