Home National SC ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की बड़ी टिप्पणी, कहा- PMLA मामलों में भी जमानत नियम है और जेल अपवाद

SC ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की बड़ी टिप्पणी, कहा- PMLA मामलों में भी जमानत नियम है और जेल अपवाद

by Nishant Pandey
0 comment
SC made a big comment in the money laundering case, said that even in PMLA cases, there is a bail rule and jail is an exception

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है. यह धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत धन शोधन के मामलों पर भी लागू होता है.

28 August, 2024

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सुनवाई करते हुए बुधवार को बड़ी टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है. यह धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत धन शोधन के मामलों पर भी लागू होता है. सर्वोच्च अदालत ने धन शोधन के एक मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कथित सहयोगी प्रेम प्रकाश को जमानत देते हुए यह बात कही.

किसी को आजादी से वंचित नहीं करना चाहिए

जस्टिस बीआर गवई (BR Gavai) और जस्टिस केवी विश्वनाथन (KV Vishwanathan) की पीठ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसकी आजादी से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. PMLA की धारा 45 में भी इस तरह से नहीं लिखा गया कि आजादी से वंचित करना नियम है. कोर्ट ने आप (AAP) नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार मामलों में 9 अगस्त के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि व्यक्ति की आजादी हमेशा नियम है.

हाई कोर्ट के आदेश को किया खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें प्रेम प्रकाश को जमानत देने से मना किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि PMLA के तहत हिरासत के दौरान अगर कोई आरोपी जांच अधिकारी के सामने अपराध स्वीकार कर बयान देता है तो उसे अदालत में सबूत नहीं माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी लड़ेगी जम्मू-कश्मीर में चुनाव, जल्द हो सकता है उम्मीदवारों का एलान

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00