12 January 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी विधानसभा अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। बैठक में अखिलेश ने इस बात पर चर्चा की, कि समाजवादी पार्टी का वोट कैसे रोका जाए। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर समाजवादी पार्टी के समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिया, या फिर दूसरे बूथों में शामिल कर दिया। ऐसा होने से बहुत से वोटर अपना वोट नहीं डाल पाएगें। अब हमें वोटर लिस्ट में वापस वो नाम जोड़ने है। हमारी कोशिश होगी कि किसी भी वोटर का नाम छूट ना पाए।
अखिलेश ने कहा कि हर एक वोटर के लिए बूथ स्तर तक काम करें। बूथ स्तर पर काम करने की योजना बनाए, ताकि 2024 के चुनाव में किसी भी तरह की चूक ना हो पाए। इस बैठक में अखिलेश ने सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के निर्देश दिए और उनके सुझाव भी जाने।
अखिलेश का बीजेपी पर हमला
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हर जिले में जमीन कब्जा रही है। बीजेपी के लोग भू माफिया बन गए हैं। हमारे किसान परेशान हैं, नौजवान बेरोजगार हैं। पीडीए की बचत में कटौती हो रही है। लोग परेशान है। इस सरकार में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, बीजेपी अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। अब हमें सरकार की नाकामियों को गिनाना, और अपनी उपलब्धियों को जनता को बताना होगा।
अखिलेश ने किसानों को लेकर की बड़ी बात
किसानों को लेकर भी अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि एक तो बीजेपी ने किसानों की आय दुगनी नहीं की, उस पर अब किसानों को लूटने का काम भी कर रही है। बीजेपी किसानों की मदद करने की जगह उनसे मुनाफा कमा रही है। किसानों के बजट में कटौती कर रही है।
गठबंधन को लेकर दी जानकारी
अखिलेश ने कहा कि गठबंधन से बात अच्छी हो रही है। कांग्रेस नेताओं के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत विषय है, इस पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए। डाक से प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजे जाने पर अखिलेश बोले, हम भी डाक से जवाब देंगे।