Home Trending West Bengal Bandh: ममता बनर्जी का BJP के बंगाल बंद पर पलटवार, कहा – इस्तीफा मांगना है तो पहले प्रधानमंत्री का मांगे

West Bengal Bandh: ममता बनर्जी का BJP के बंगाल बंद पर पलटवार, कहा – इस्तीफा मांगना है तो पहले प्रधानमंत्री का मांगे

by Rashmi Rani
0 comment
West Bengal Bandh: Mamata Banerjee hits back at BJP's Bengal Bandh, says if you want to ask for resignation then first ask for Prime Minister's

West Bengal Bandh: बुधवार को BJP ने बंगाल बंद बुलाया है. बंगाल बंद का असर पूरे पश्चिम बंगाल में दिखने को मिल रहा है.

West Bengal Bandh: कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर हत्या दुष्कर्म मामले को लेकर पुरे देश में बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल में नबन्ना रैली निकाली गई थी. वहीं, बुधवार को BJP ने बंगाल बंद बुलाया है. बंगाल बंद का असर पूरे पश्चिम बंगाल में दिखने को मिल रहा है. कई जगहों पर सुबह से ही रेल और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को काफी असुविधा हुई. BJP-TMC कार्यकर्ताओं में कई जगहों पर झड़प भी हुई है.

Bangla Bandh Today Updates:

  • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने BJP के बुलाए गए बंगाल बंद पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल को बदनाम करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी केंद्र सरकार अभी तक नहीं देखी हैं. मणिपुर अब भी इंसाफ का इंतजार कर रहा है. अगर इस्तीफा मांगना ही है तो पहले प्रधानमंत्री का मांगे.
  • BJP नेता प्रियांगु पांडे की कार पर हमला किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से देसी बम बरामद किया. इसके साथ ही इस मामले में एक्शन लेते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • BJP नेता रूपा गांगुली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. रूपा गांगुली बंगाल बंद के दौरान प्रदर्शन कर रही थीं. रूपा गांगुली ने कहा कि TMC के लोग कह रहे हैं कि लोग लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं जबकि ठीक इसका उलटा हो रहा है. लोग बंद के आह्वान का पालन कर रहे हैं. हमने किसी को भी बंद का पालन करने के लिए मजबूर नहीं किया है.
  • उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में BJP नेता प्रियांगु पांडे की कार पर 6-7 राउंड फायरिंग हुई है. प्रियांगु पांडे ने कहा घर से निकलने के ठीक तीन मिनट बाद ही पहले एक जेटिंग मशीन द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया. इसके बाद 50-60 लोगों ने मिलकर मेरी कार को निशाना बनाया और कार पर देसी बम फेंका दिया और 6-7 राउंड गोलियां भी चलाई गईं.
  • पुलिस ने BJP नेता लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लिया. लॉकेट चटर्जी भाजपा के 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ के आह्वान के बाद कोलकाता के बाटा चौक पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं.
  • BJP नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जिस मुद्दे के लिए हम सड़कों पर आए हैं. जनता इस मुद्दे का समर्थन कर रही है. हम जनता के साथ हैं. पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है. यह साबित हो गया है कि ममता बनर्जी महिला को न्याय नहीं देंगी और दोषी को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
  • BJP नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि भाटपारा BJP नेता की कार पर 6 राउंड फायरिंग की गई है. स्थानीय नेता प्रियंगु पांडे की कार पर भी फायरिंग की गई है. अर्जुन सिंह ने कहा कि इस फायरिंग में कई लोगों को चोट भी आई है.
  • सड़कों पर बसें, ऑटो-रिक्शा और टैक्सियां कम संख्या में चल रही हैं. हालांकि बाजार और दुकानें रोज की ही तरह खुली रहीं. स्कूल और कॉलेज भी खुले हैं, लेकिन छात्रों की संख्या कम है. कई निजी कार्यालयों में उपस्थिति कम रही और कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00