IMD Weather Update: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR का मौसम सुहाना है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बुधवार (28 अगस्त) को देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है.
28 August, 2024
IMD Weather Update: गुजरात और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों को छोड़ दें तो अन्य राज्यों में मॉनसून 2024 (Monsoon) की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश को लेकर स्थिति सामान्य है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बुधवार (28 अगस्त) को देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट जारी है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ेगी. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे NCR के शहरों की बात करें तो यहां पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. इसके मद्देनजर IMD की ओर से येलो अलर्ट भी जारी है. दिल्ली में 28 अगस्त के साथ-साथ 29 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा.
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट
मॉनसून की सक्रियता के चलते गुजरात में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिल रही है, जबकि बुधवार को भी IMD की ओर से गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गांधीनगर, अहमदाबाद, भावनगर, भुज, दमन, द्वारका, जामनगर और पोरबंदर में बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
राजस्थान में भी होगी बारिश
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी-पश्चिमी यूपी और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में मौसमी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होगी. इतना ही नहीं यहां पर 31 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का येलो अलर्ट है. यहां पर 29 से 31 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा, जबकि पश्चिमी क्षेत्र में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा. वहीं, बिहार के नालंदा, बेगुसराय, छपरा, जमुई, गया, खगरिया, मधुबनी, पटना और नवादा में बारिश हो सकती है.
पहाड़ी राज्यों में जारी रहेगी बारिश
पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बारिश का दौर जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को भी भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो 29 अगस्त को भी बारिश होगी, जबकि 30 और 31 अगस्त को मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, अन्य पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 31 अगस्त तक भारी बारिश के मद्देनजर IMD की ओर से येलो अलर्ट जारी है.
पंजाब-हरियाणा का क्या हाल?
दिल्ली से सटे हरियाणा और पंजाब के अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी बुधवार को मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. पंजाब में बुधवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम साफ हो जाएगा. हरियाणा और चंडीगढ़ की बात करें आगामी 31 अगस्त तो यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ेंः Stree 2 ने दुनियाभर में कैसे मचाया भौकाल, जानें श्रद्धा कपूर की फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के 5 बड़े कारण