Home Trending लखनऊ मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, अखिलेश बोले- नाम के बजाए रेलवे के विकास पर दें ध्यान

लखनऊ मंडल के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, अखिलेश बोले- नाम के बजाए रेलवे के विकास पर दें ध्यान

by Rashmi Rani
0 comment
Names of 8 railway stations of Lucknow division changed, Akhilesh said, focus on development of railways instead of names

Amethi Railway Station Rename: लखनऊ मंडल में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम को बदल दिया गया है. रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा है.

28 August, 2024

Amethi Railway Station Rename: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम को बदल दिया गया है. नए नामों की सूची भी जारी कर दी गई है. आधिकारिक तौर पर संतों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर 8 रेलवे स्टेशनों के नाम रखे गए हैं. वहीं, रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार को नाम के बजाए रेलवे के विकास पर ध्यान देना चाहिए.

अखिलेश यादव ने क्या कहा ?

अखिलेश यादव ने नाम बदलने की कवायद पर BJP सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इसके बजाय रेलवे स्टेशनों की स्थिति में सुधार करने और ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि BJP सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ नाम नहीं, हालात भी बदलें और जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें.

किन स्टेशनों के बदले गए नाम

उत्तर रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन को अब जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम और बानी को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा. निहालगढ़ रेलवे स्टेशन को महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन, अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : जय शाह ने रचा इतिहास, ICC के बनेंगे सबसे कम उम्र के चेयरमैन; छोड़ना होगा BCCI सचिव का पद

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00