Kolkata Rape-Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और मर्डर के बाद सीएम ममता के खिलाफ छात्रों ने आंदोलन किया. वहीं, मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े.
27 August, 2024
Kolkata Rape-Murder Case : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और मर्डर के बाद देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं. इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने नबन्ना तक मार्च निकाला. छात्रों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन से पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. पुलिस की कार्रवाई के बाद BJP ममता सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं.
नबन्ना में जो हुआ वो बहुद चिंताजनक
BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तानाशाह बताया. उन्होंने कहा कि नबन्ना में जो हम देख रहे हैं वो चिंताजनक है. यह दृश्य संविधान का तार-तार करने वाला है और अगर इस देश में कहीं कोई तानाशाह है तो वह ममता बनर्जी है. तानाशाह ममता को अपराधियों से प्यार है, लेकिन छात्रों और डॉक्टरों से नहीं है. वह लोगों की आवाज दबाने के लिए हर पैंतरे का इस्तेमाल कर रही हैं. कोलकाता में मंगलवार को नबन्ना तक बुलाया गया विरोध मार्च हिंसक हो गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन प्रदर्शनकारी पीछने हटने के लिए तैयार नहीं हुए.
CM ममता को पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की जरूरत
गौरव भाटिया ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए. सच को दबाया नहीं जा सकते हैं, जब तक यह सत्ता पर काबिज है राज्य में ऐसी घटना और लोगों पर अत्याचार होता रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा करके ममता सरकार खुलेआम संविधान की धज्जियां उड़ा रही हैं. यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समाज में यह मुद्दा बड़ी मजबूती से उठाएंगे. BJP प्रवक्ता ने यहां तक कह दिया कि ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- मायावती के नेतृत्व में ही चलेगा हाथी, एक बार फिर सर्वसम्मति से चुनी गईं BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष