Mayawati Re-elected BSP President : बहुजन समाज पार्टी की कार्यकारिणी बैठक में मायावती को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. इस प्रस्ताव को BSP के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने पेश किया था.
27 August, 2024
Mayawati Re-elected BSP President : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की कार्यकारिणी बैठक में मायावती (Mayawati) को एक बार फिर मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. BSP ने कहा कि यह फैसला पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (CEC), राष्ट्रीय स्तर, राज्य पार्टी की इकाईयों के वरिष्ठ पदाधिकारियों और देश भर के प्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक में लिया गया है. बता दें कि BSP के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए कार्यकारिणी में यह प्रस्ताव पेश किया था.
मैं लोगों के अधिकारों के लिए खड़ी रहूंगी
बहुजन समाज पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि मायावती ने पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि वह BSP आंदोलन के जरिए दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग समुदायों में जन्में लोगों के अधिकारों को दिलाने के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी. वहीं, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज फैली थी कि मायावती सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेंगी. इस पर BSP सुप्रीमो ने कहा था कि राजनीति से संन्यास लेने का सवाल ही नहीं उठता है. मैं अपनी आखिरी सांस तक BSP आंदोलन के साथ खड़ी रहूंगी.
मायावती ने किया आभार व्यक्त
BSP की राष्ट्रीय चुनने पर मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पोस्ट करके लिखा कि मुझे (मायावती) एक बार फिर सर्वसम्मति से बहुजन समाज पार्टी (BSP) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सभी लोगों का हार्दिक आभार तथा इसके लिए मुझे देश के कोने-कोने से बधाई देने वाले सभी लोगों का भी मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. उल्लेखनीय है कि BSP के जन्मदाता व संस्थापक मान्यवर कांशीराम ने 15 दिसम्बर, 2001 को सार्वजनिक तौर पर मुझे पार्टी व मूवमेन्ट का उत्तराधिकारी घोषित किया था और उनकी बीमारी के कारण 18 सितम्बर, 2003 को पहली बार मैंने BSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली.
यह भी पढ़ें- Omar Abdullah भी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव, National Conference ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 50 नामों का एलान