11 January 2024
गोवा में बेंगलुरु स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सुचना सेठ को अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की हत्या मामले में, गोवा पुलिस शुक्रवार को फिर से अपराध वाली जगह पर लेकर जायेगी, ताकि क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा सकें। अधिकारी के मुताबिक जांच को आगे बढ़ाने के लिए ये बहुत ही जरूरी है।
6 जनवरी को गोवा आई थी महिला
सीईओ सुचना सेठ पर अपने ही चार साल के बेटे की हत्या का आरोप है। 6 जनवरी को महिला ने अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में अपार्टमेंट में चेक-इन किया था। जहां वो 2 दिन रही, और फिर सोमवार को टैक्सी लेकर बेंगलुरु के लिए निकल गयी, लेकिन महिला के साथ उसक बेटा नहीं था। जिसे देखकर होटल वालों ने उनसे सवाल किए, तो वो बहाना बनाने लगी। जिसके बाद शक होने पर होटल कर्मचारी ने कमरें की तलाशी ली, तो वहां खून के धब्बे मिलने पर, पुलिस को इसकी सूचना दी गई |
कैसे ली अपने ही मासूम बच्चे की जान
बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत दम घुटने से हुई है। ऐसा माना जा रहा है, कि इस महिला ने किसी कपड़े या फिर तकिये से अपने बेटे का गला घोंट दिया। पुलिस के अनुसार उन्हें होटल से कफ सिरप की दो बोतलें भी मिली थी। जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है, कि महिला ने अपने बेटे को पहले कफ सिरप पिलाई होगी, ताकि वो बेहोश हो जाए और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि पूरी प्लानिंग के साथ ये सब कुछ किया गया है।
महिला ने क्यों दिया इस खौफनाक घटना को अंजाम?
बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय सीईओ सुचना सेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें रंगे हाथों अपने बेटे के शव के साथ पकड़ा गया है। महिला का अपने पति से तलाक हो चुका था। वो अपने पति से नफरत करती थी। कोर्ट ने पिता को हर रविवार बच्चे से मिलने की इज्जात दी थी, जो महिला को पंसद नहीं था। ऐसे में उसने अपने ही मासूम बच्चे की जान ले ली।