Bihar Politics: मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने कहा कि हम कुछ काम के लिए गए थे और वह काम पूरा हो गया है.
25 August, 2024
Bihar Politics: बिहार की सियासत से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने रविवार को अचानक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक बातचीत हुई है. मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि हम कुछ काम के लिए गए थे और वह काम पूरा हो गया है. साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी भी ठोक दी.
तेजस्वी को लेकर पूछे सवालों पर साधी चुप्पी
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर कहा कि मैं 2025 में चुनाव लड़ूंगा. मुख्यमंत्री नीतीश के साथ मेरी बहुत अच्छी बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. हम कुछ काम के लिए गए थे और वह काम पूरा हो गया है. बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह ने यह भी कहा कि अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव को लेकर पूछे गए सवालों पर चुप्पी साध ली. बता दें कि अगले साल 2025 में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की यह मुलाकात और चुनाव लड़ने की दावेदारी बिहार की सियासत में क्या रंग लाएगी.
यह भी पढ़ें: Keshav Prasad Maurya का अखिलेश यादव पर फूटा गुस्सा, जानें क्यों दिलाई ‘गेस्ट हाउस कांड’ की याद
मोकामा से विधायक हैं Anant Singh की पत्नी
बता दें कि मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह लंबे समय से जेल में बंद थे. नदवां स्थित उनके घर से AK 47 जैसे हथियार की बरामदगी के बाद निचली अदालत ने उन्हें 10-10 साल की सजा सुनाई थी. आर्म्स ऐक्ट से जुड़े इसी मामले में अनंत सिंह को हाल ही में अदालत से बड़ी राहत मिली है. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अनंत सिंह की यह पहली मुलाकात है. मुलाकात के बाद अनंत सिंह ने नीतीश कुमार की जमकर की तारीफ की है और साथ ही भरोसा भी जताया है कि अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. गौरलतब है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, केजरीवाल के 5 पार्षदों ने थामा BJP का दामनॉ