भारत के सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए गुरुवार को मलेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष जोड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है लेकिन किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर से आगे बढ़ने में असफल रहे है।
बैडमिंटन रैकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज़ भारतीय जोड़ी ने मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बगास की विश्व में नंबर 9 की इंडोनेशियाई जोड़ी को 44 मिनट में 21-18 और 21-19 से दो सीधे गेमों में शिकस्त दी।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सीजन के अपने पहले मैच की शुरुआत में ही बढ़त हासिल करते हुए इंडोनेशियाई जोड़ी को पहले गेम के दौरान बढ़त हासिल करने का मौक़ा नहीं दिया। दूसरे गेम में फिकरी और बगास बढ़त के साथ दो बार आगे बढ़े। हालांकि, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पहली बार 6-2 से पिछड़ने के बाद 7-7 से बराबरी कर ली और दूसरी बार भारतीय जोड़ी 15-10 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 16-16 से बराबरी पर आ गई। भारतीय जोड़ी ने अंतिम आठ में से पांच अंक जीतकर BWF सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है।