Telegram CEO Pavel Durov Arrest: रूस के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि वह स्थिति को स्पष्ट करने के लिए कदम उठा रहा है. वहीं टेस्ला और स्पेस के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने भी उनकी रिहाई की मांग की है.
25 August, 2024
Telegram CEO Arrest: फ्रांस से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि टेलीग्राम (Telegram) मैसेजिंग ऐप के अरबपति संस्थापक और CEO पावेल डुरोव (Pavel Durov) को गिरफ्तार कर लिया गया है. फ्रांसीसी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. रूस के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि वह स्थिति को स्पष्ट करने के लिए कदम उठा रहा है. साथ ही सवाल किया कि पश्चिमी देशों में स्थित गैर-सरकारी संगठन (NDO) पावेल डुरोव की रिहाई की मांग करेंगे क्या. फ्रांस की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं टेस्ला और स्पेस के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने भी उनकी रिहाई की मांग की है.
कंटेंट मॉडरेशन की कमी पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, पावेल डुरोव (Pavel Durov) पर यह एक्शन टेलीग्राम पर कंटेंट मॉडरेशन की कमी पर को लेकर लिया गया है. पुलिस का मानना है कि कंटेंट मॉडरेशन की कमी के कारण मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधि बेरोकटोक बढ़ती गई. ऐसे में उनपर उन पर आतंक, मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी, धन शोधन और बाल शोषण सामग्री को बढ़ावा देने का भी आरोप है. बता दें कि कंटेंट मॉडरेशन ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर से आपत्तिजनक या हानिकारक कंटेंट को देखने और उसे हटाने का एक प्रोसेस है. टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव को शनिवार शाम को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जा सकता है. अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है. बता दें कि 2015 के पेरिस हमलों में टेलीग्राम की बहुत बड़ी भूमिका सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन ISIS ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया था.
यह भी पढ़ें: Donald Trump ने Elon Musk को बताया होशियार, भावी सरकार में बनाना चाहते हैं सलाहकार
कौन हैं Pavel Durov?
•पावेल का पूरा नाम पावेल वेलेरिविच डुरोव है.
•रूस में जन्मे 39 वर्षीय पावेल के पास फ्रांसीसी और रूसी दोनों नागरिक है.
•पावेल की संपत्ति फोर्ब्स ने 15.5 बिलियन डॉलर आंकी थी.
•साल 2013 में उन्होंने टेलीग्राम की स्थापना की.
•पावेल की रूसी ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म VKontakte को लेकर विवाद हुआ.
•विवाद को लेकर साल 2014 में पावेल ने रूस छोड़ दिया था.
•साल 2017 में उन्होंने खुद को और टेलीग्राम के ऑफिस को दुबई स्थानांतरित कर लिया.
•उन्होंने कहा था कि मैं किसी से आदेश लेने की अपेक्षा स्वतंत्र रहना पसंद करूंगा.
•साल 2021 में उन्होंने फ्रांसीसी नागरिकता ले ली.
क्या है टेलीग्राम?
•2022 में रूस के साथ युद्ध शुरू होने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम के जरिए ही देश को संबोधित किया.
•11 साल में 100 करोड़ से ज्यादा बार टेलीग्राम डाउनलोड किया जा चुका है.
•टेलीग्राम रूस, यूक्रेन और भूतपूर्व सोवियत संघ के गणराज्यों में प्रभावशाली है.
•टेलीग्राम यूक्रेन में रूस के युद्ध के बारे में जानकारी का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है.
•यूक्रेन और रूस अधिकारियों की ओर से टेलीग्राम का किया जाता है उपयोग.