Tumbbad to re-release: काफी वक्त से फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का चलन चल रहा है. अब इसी कड़ी में एक और फिल्म का नाम सामने आया है जिसे मेकर्स फिर से रिलीज करने की तैयारी में हैं.
24 August, 2024
Tumbbad to re-release: आज कल अच्छी फिल्में कम ही बन रही हैं. हालांकि, अच्छी फिल्में दोबारा रिलीज जरूर हो रही हैं. अगर आप भी ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों को पसंद करने वालों में से हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि एक बहुत ही शानदार हॉरर फिल्म सालों बाद दोबारा रिलीज हो रही है. कुछ समय पहले इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘मैंने प्यार किया’ को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों के अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब इसी कड़ी में एक और पुरानी फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
फिर होगा डर का माहौल
साल 2018 में रिलीज हुई बेहतरीन हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘तुम्बाड’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देने वाली है. सोहम शाह की इस लोक-आधारित हॉरर फिल्म को पहले भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. मेकर्स को उम्मीद है कि दोबारा इसे वैसा ही प्यार मिलेगा. राही अनिल बर्वे के डायरेक्शन में बनी फिल्म तुम्बाड सोहम शाह और धुंडीराज प्रभाकर लीड रोल में हैं. हर्ष के, ज्योति मालशे, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी जैसे कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं.
लाखों दिलों को जीत चुकी है
यह फिल्म ‘तुम्बाड’ नाम के एक गांव में 20वीं सदी के छिपे हुए खजाने पर बेस्ड है. यह एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है. आपको बता दें कि तुम्बाड 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के क्रिटिक वीक सेक्शन में प्रीमियर होने वाली पहली इंडियन मूवी बनी थी. इस फिल्म को बाद में फैंटास्टिक फेस्ट (2018), सिटजेस फिल्म फेस्टिवल, स्क्रीमफेस्ट हॉरर फिल्म फेस्टिवल, एल गौना फिल्म फेस्टिवल, केरल के 23 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, मॉर्बिडो फिल्म फेस्ट, ब्रुकलिन हॉरर फिल्म फेस्टिवल जैसे कई समारोहों में प्रदर्शित किया गया.
इन फिल्मों ने दोबारा जीता दिल
‘रॉकस्टार’ और ‘लैला मजनू’ के अलावा कई और फिल्मों को री-रिलीज किया जा चुका है. इस लिस्ट में आमिर खान की ‘दंगल’, गोविंदा की ‘राजा बाबू’, सैफ अली खान की ‘लव आज कल’, सलमान खान की ‘पार्टनर’, माधुरी दीक्षित-सलमान खान की ‘हम आपके हैं कौन!’, तृप्ति डिमरी की ‘लैला मजनू’ और सलमान-भाग्यश्री की ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Akshay Kumar से लेकर सौरभ राज जैन तक, इन एक्टर्स ने निभाया भगवान कृष्ण का किरदार