Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष ने इलेक्शन की तारीख आगे बढ़ाने के लिए अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि आयोग की प्राथमिकता 100 प्रतिशत मतदान कराना है.
24 August, 2024
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने तारीख का एलान कर दिया है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इसी बीच हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली (Mohan Lal Badauli) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इलेक्शन की तारीख को बदला जाए, क्योंकि छुट्टी का समय चल रहा है और काफी लोग बाहर घूमने के लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज का धार्मिक कार्यक्रम है और इसका प्रभाव मतदान पर भी पड़ेगा.
‘छुट्टी के कारण बाहर घूमने चले जाएंगे लोग’
मोहन लाल बडौली ने बताया कि छुट्टी के समय लोग बाहर घूमने के लिए चले जाते हैं और इसके कारण कई बार वोटिंग प्रतिशत कम हो जाती है. ऐसे में चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि विधानसभा चुनाव में 10 प्रतिशत वोटिंग करवाएं. उन्होंने कहा कि इन सब परिस्थिति को देखते हुए मैं मांग करता हूं कि चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए. चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग डालने का दिन 1 अक्टूबर को चुना है. इस पर मोहन लाल ने कहा कि लगातार छुट्टी होने के कारण मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या कम हो जाएगी.
चुनाव की तारीख को टालने के लिए बताई यह वजह
हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 28 सितंबर को शनिवार है और 29 को रविवार है, जबकि 1 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. वहीं, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर छुट्टी है और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती का अवकाश है. ऐसे में 6 दिन के लंबे वीकेंड के दौरान आम लोग छुट्टी मनाने के लिए बाहर चले जाएंगे और इस कारण वोटिंग प्रतिशत पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव आयोग वोटिंग की तारीख को बदल दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच सके.
यह भी पढ़ें- Haryana : फतेहाबाद सीट पर दुराराम बिश्नोई ने मारी थी बाजी, BJP-JJP के बीच हुआ कड़ा मुकाबला