Actor Who Played Lord Krishna: हर साल देश के कई हिस्सों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में आज हम उन एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने पर्दे पर भगवान कृष्ण का किरदार निभाया है.
24 August, 2024
Actor Who Played Lord Krishna: इस साल 26 अगस्त को देश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. भगवान कृष्ण पर अब तक कई फिल्में और टीवी सीरियल्स बन चुके हैं. बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने पर्दे पर श्री कृष्ण का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. ऐसे में आज हम आपके लिए उन एक्टर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने फिल्मों या टीवी शोज में भगवान कृष्ण का रोल किया है.
अक्षय कुमार
लिस्ट की शुरुआत बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ करते हैं जिन्होंने फिल्म OMG में मॉर्डन श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी जिसमें परेश रावल भी अहम भूमिका में थे.
सौरभ राज जैन
टीवी सीरियल महाभारत में एक्टर सौरभ राज जैन ने श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. इस रोल में सौरभ को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
नितेश भारद्वाज
साल 1988 में दूरदर्शन का सबसे पॉपुलर शो ‘महाभारत’ आज भी दर्शकों को पसंद आता है. बी आर चोपड़ा के इस शो में नितेश भारद्वाज ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. 36 साल बाद भी उन्हें इस रोल के लिए याद किया जाता है.
सुमेध मुदगलकर
टीवी सीरियल ‘राधा कृष्ण’ में श्री कृष्ण बनकर एक्टर सुमेध मुदगलकर ने भी लोगों का खूब दिल जीता. टीवी चैनल स्टारभारत का यह शो साल 2018 में ऑन एयर हुआ था.
एनटी रामा राव
साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के दादा दिवंगत एनटी रामा राव ने साल 1962 में फिल्म ‘अर्जुन युद्धम’, ‘लव कुश’ (1963), ‘दानवीर कर्ण’ (1977) जैसी 17 फिल्मों में कृष्ण भगवान का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt के साथ कश्मीर में शूटिंग करेंगी शरवरी, ‘वेदा’ के बाद अब Alpha में दिखाएंगी कमाल