Jammu Kashmir Assembly Elections: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन राष्ट्र विरोधी विचारधारा को दिखाता है.
24 August, 2024
Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सितंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने गठबंधन किया है. गठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है. अब इस गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार हमलावर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि यह गठबंधन राष्ट्र विरोधी विचारधारा को दिखाता है.
3 चरणों में होना है चुनाव
जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि सत्ता के लालच के लिए दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा देश की एकता और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है.
2014 में हुआ था विधानसभा चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आखिरी बार साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के बीच सीधी टक्कर देखी गई थी. 2014 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 87 सीटों पर चुनाव हुआ था. इस चुनाव में PDP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 सीटें जीती थी. जबकि BJP 25 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर थी. कोई भी पार्टी इस चुनाव में सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी. बाद में PDP और BJP ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी. लेकिन साल 2018 में यह गठबंधन टूट गया था.