11 January 2024
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले 10 सालों में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है, कि हालात बत से बदतर हो गए हैं। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लोगों को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का जो वादा किया था, वो पूरी तरह से फेल हो चुका है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ये आरोप लगाया है।
चार सालों में सबसे ज्यादा बढ़ी है बेरोजगरी
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, कि देश का युवा ऐसी तरक्की का हकदार है, जो उसे अच्छी नौकरी दें, ना कि बेरोजगारी और पकौड़े की दुकान दें। जयराम रमेश ने कहा कि सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 में 25 से 29 साल के युवाओं में बेरोजगारी 15.5 प्रतिशत रही, जो करीब 4 सालों में सबसे ज्यादा है। उनके मुताबिक अगर आंकड़ों पर गौर करें तो 20 से 24 साल के युवाओं में बेरोजगारी दर 45.5 प्रतिशत है। उन्होंने ये भी दावा किया कि 30 से 34 साल की उम्र वालों के लिए तो बेरोजगारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। इसका साफ़ मतलब है कि बेरोजगारी की ये स्थिति कोविड-19 महामारी के समय से भी बदतर है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हालात ज्यादा है ख़राब
रमेश के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी ज्यादा खराब है। गांव में रहने वाले लोग, अब ज्यादा से ज्यादा का मनरेगा का रुख कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके पास और कोई रास्ता नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री हर साल दो करोड़ नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं।