सीएम योगी की 10 रोचक बातें

सीएम योगी का नाम अजय सिंह बिष्ट था. योगी बनने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर योगी आदित्यनाथ रख लिया.

असल नाम

योगी आदित्यनाथ ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की परीक्षा पास की है.

गणित में BSc

महज 22 साल की उम्र में योगी आदित्यनाथ ने संन्यास धारण कर लिया था. 

संन्यास

26 साल की उम्र में 1998 में पहली बार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. 

सांसद 

योगी आदित्यनाथ हमेशा अपने दोनों कानों में कुंडल पहननते हैं. नाथ संप्रदाय के योगियों के लिए कुंडल पहनना जरूरी होता है. 

कानों  के कुंडल 

सीएम योगी हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं. 2002 में उन्होंने हिन्दू संगठन का गठन किया था.

हिन्दू संगठन

योगी आदित्यनाथ गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास टाटा सफारी, इनोवा, फॉर्च्यूनर गाड़ियां हैं.

गाड़ियों के शौकीन

योगी आदित्यनाथ नाखूनी सादा कुर्ता पहनते हैं. इस कुर्ते को सिलने के लिए दर्जी के नाखून बड़े होने जरुरी हैं.

खास कुर्ता

योगी आदित्यनाथ के पास अपना कोई घर या जमीन नहीं है. 

अपना घर नहीं

2008 में जब योगी आदित्यनाथ  सांसद थे तो आजमगढ़ में जानलेवा हिंसक हमला किया गया था. 

जानलेवा हमला