Badlapur Case: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले सीनियर वकील उज्जवल निकल को सरकारी वकील नियुक्त किया गया है.
21 August, 2024
Badlapur Case: ठाणे के बदलापुर के आदर्श स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. महाराष्ट्र सरकार ने इस केस में मुंबई आतंकी हमले के आरोपी कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले सीनियर वकील उज्जवल निकम (Ujjwal Nikam) को सरकारी वकील नियुक्त किया हैं. इस मुद्दे को लेकर आक्रोशित लोग जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
केस लड़ने की भरी हामी
बदलापुर दुष्कर्म मामले में सरकारी वकील नियुक्त किए जाने पर वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि मुझे उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से इस केस की पैरवी करने के लिए संदेश मिला है. जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है. उज्ज्वल निकम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकारी जांच एजेंसी बहुत जल्द ही आरोप पत्र को कोर्ट में दायर करेगी. इसके बाद इस केस में मेरी भूमिका शुरू होगी. महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर केस में जांच के लिए SIT टीम का गठन किया है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि SIT जल्द से जल्द जांच कर इस केस में चार्जशीट दाखिल करेगी.
क्या है मामला?
बता दें कि मुंबई के बदलापुर के आदर्श स्कूल में 12 और 13 अगस्त को एक सफाई कर्मचारी ने दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को इस के बारे में पता चला तो वह पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने स्कूल में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन स्कूल ने सख्त कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर परिजनों के साथ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.