112
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित की गई ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति को 5,000 से ज्यादा सुझाव मिले हैं। पिछले हफ्ते गठित समिति की तरफ से देश में एक साथ चुनाव कराने से जुड़े कानून को लेकर जनता से सुझाव मांगे गए थे।
जानकारी के अनुसार अब तक 5,000 से अधिक ई-मेल मिले है। एक सार्वजनिक नोटिस के जरिए समिति ने कहा था कि 15 जनवरी तक मिले सुझावों पर विचार किया जाएगा।
साल 2023 सितंबर में गठित समिति की अब तक दो बैठके हो चुकी हैं। समिति ने एक साथ चुनाव कराने पर विधि आयोग के विचार भी सुने हैं। इस मुद्दे पर दोबारा विधि आयोग को चर्चा के लिए बुलाया जा सकता है।