Rajnath Singh Visit America: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना जाएंगे. यात्रा की कड़ी में वह अमेरिका में सबसे पहले पेंटागन में अपने समकक्ष लॉर्ड ऑस्टिन से मुलाकात करेंगे.
21 August, 2024
Rajnath Singh Visit America: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (23 अगस्त) को 4 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना होंगे. यह यात्रा बेहद ही खास होने वाली है, क्योंकि इसका असर रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) और भारत अमेरिका के बीच ‘एमक्यू 9बी प्रीडेटर ड्रोन डील पर होगा. राजनाथ सिंह अमेरिका में इंडो पेसिफिक मैरिटाइम डोमेन अवेयरनेस पर बात करेंगे. वाशिंगटन में रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन सहित अन्य लोगों के साथ रक्षा मंत्री बातचीत करेंगे.
लॉर्ड ऑस्टिन से करेंगे मुलाकात
23 अगस्त को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे पहले पेंटागन में अपने समकक्ष लॉर्ड ऑस्टिन से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और आपसी रिश्ते को मजबूत करने पर बातचीत की जाएगी, इसके साथ ही DAC द्वारा स्वदेशी कर के प्रतिशत में संशोधन को भी मंजूरी मिल सकती है. 2022 में QUAD देशों द्वारा की गई घोषणा पर भी बात की जाएगी.
किन-किन मुद्दों पर होगी बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी यात्रा के दौरान एशियाई शक्तियों के बढ़ते खतरे और गाजा पर इजरायल युद्ध के बाद मरचेंट शिपिंग को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले गैर राज्य खिलाड़ियों पर बातचीत करेंगे. बता दें कि जब राजनाथ सिंह अमेरिका में होंगे तो उस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूक्रेन की यात्रा पर होंगे.
यह भी पढ़ें : पोलैंड दौरे के लिए रवाना हुए PM मोदी, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल; कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत