Home National Zakir Naik! विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक के प्रत्यर्पण पर मलेशिया के PM ने कह दी बड़ी बात

Zakir Naik! विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक के प्रत्यर्पण पर मलेशिया के PM ने कह दी बड़ी बात

by Divyansh Sharma
0 comment
भारत आएगा 'भगोड़ा' Zakir Naik! विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक के प्रत्यर्पण पर मलेशिया के PM ने कह दी बड़ी बात- Live Times

Malaysia PM India Visit: अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) ने कहा कि वह जाकिर नाइक (Zakir Naik) के प्रत्यर्पण पर विचार कर सकते हैं.

21 August, 2024

Malaysia PM India Visit: मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. भारत दौरे पर उन्होंने बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (Zakir Naik) के प्रत्यर्पण पर कहा है कि वह अपने देश लौटने के बाद इस मसले पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को सहयोग करने में उन्होंने कोई दिक्कत नहीं है. मलेशिया की सरकार भारत की ओर से सौंपे गए सभी सबूतों का स्वागत करेगी. बता दें कि जाकिर नाइक भारत में वांटेड घोषित है. उस पर भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक फैलाने का आरोप लगा है.

सभी सबूतों पर एक्शन लेगी मलेशिया की सरकार

इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स में आयोजित एक कार्यक्रम में मलेशिया (Malaysia) के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने मंगलवार को कहा कि उनके वर्तमान दौरे पर भारतीय सरकार की ओर से जाकिर नाइक के मामले को नहीं उठाया गया है. अनवर इब्राहिम ने कहा काफी समय पहले भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के मुद्दे को हमारे सामने उठाया था. हालांकि, उन्होंने कहा यह किसी एक व्यक्ति से जुड़ा मसला नहीं है. यह चरमपंथ का मामला है. इस मामले में ऐसे सबूत हों जो बताते हों या जिससे यह पता चले कि इसमें किसी व्यक्ति या संगठन ने कुछ गलत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत से मलेशिया भागे जाकिर नाइक के खिलाफ वह अपने देश पहुंचकर एक्शन लेने पर विचार कर सकते हैं. मलेशिया की सरकार इस मामले में भारत की ओर से सौंपे जाने वाले सभी सबूतों का स्वागत करेगी.

‘आतंक के खिलाफ लड़ रहे भारत-मलेशिया’

इसके साथ ही अनवर इब्राहिम ने कहा कि भारत और मलेशिया एक साथ मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ रहे हैं. किसी एक मामले की वजह से भारत-मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होने से कोई नहीं रोक सकता. जानकारों का दावा है कि मलेशिया के साथ भारत के संबंध इस समय मजबूत हैं. इससे पहले जब महातिर मोहम्मद की सरकार थी, तब महातिर मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर प्रतिकूल टिप्पणियां की. इससे भारत-मलेशिया के संबंधों में तल्खी आई थी. भारत ने मलेशिया की सरकार पर एक्शन लेते हुए पाम आयल के आयात पर भी रोक लगा दी थी, लेकिन अब सरकार बदल चुकी है. द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने की कोशिश भी हो रही है. ऐसे में भारत मलेशिया की सरकार से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर बातचीत कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Russia को उसके घर में सबक सिखाना चाहता है Ukraine, जेलेंस्की ने मांगी पश्चिमी देशों से मदद; कहा- बस ग्रीन सिग्नल का कर रहे इंतजार

कौन है जाकिर नाइक

•साल 1965 में जाकिर नाइक का जन्म मुंबई के डोंगरी में हुआ.
•जाकिर नाइक के पिता और दोनों भाई डॉक्टर.
•जाकिर नाइक ने भी मेडिकल की पढ़ाई.
•1990 में जाकिर नाइक डॉक्टरी छोड़कर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) नामक NGO की स्थापना की.
•जाकिर नाइक भड़काऊ भाषण देने लगा.
•साल 2006 में दुबई से इस्लामी टीवी चैनल पीस टीवी की शुरूआत की.
•पीस टीवी पहले अंग्रेजी में लॉन्च हुआ. फिर उर्दू और बांग्ला भाषा में भी लॉन्च किया चैनल.
•चैनल के जरिए युवाओं को भड़काने का आरोप.
•जाकिर नाइक का चैनल भारत, बांग्लादेश समेत कई देशों में बैन.

जाकिर नाइक पर आरोप

•जाकिर नाइक लंबे सयम से विवादों में है.
•जांच एजेंसियों को इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की जांच में मिली कई गड़बड़ियां.
•कई फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड कराने का आरोप.
•भारतीय गृह मंत्रालय ने 2016 में IRF पर लगाया बैन.
•अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले का किया समर्थन.

जाकिर नाइक के खिलाफ एक्शन

•8 साल से फरार है इस्लामी चरमपंथी जाकिर नाइक
•भारत में भड़काऊ भाषण देने, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक फैलाने को लेकर वांटेड घोषित.
•साल 2017 में मुंबई की NIA कोर्ट ने जाकिर नाइक के खिलाफ जारी किया नॉन बेलेबल वारंट.
•साल 2019 में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने जाकिर नाइक के खिलाफ जारी किया नॉन बेलेबल वारंट.
•साल 2019 में जाकिर नाइक के खिलाफ ED ने टेरर फंडिंग मामले में दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग केस.

जाकिर नाइक कब हुआ फरार

•साल 2016 में भारत से भागकर सऊदी अरब में शरण ली. फिर वहां से मलेशिया फरार हो गया.
•मलेशिया में तत्कालीन प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने संरक्षण दिया.
•लिबरल नेता महातिर मोहम्मद को कई बार जाकिर नाइक के साथ देखा गया.
•जाकिर नाइक के समर्थन में महातिर मोहम्मद ने कहा कि वह आतंक को बढ़ावा नहीं देता.
•बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जुलाई 2016 को 5 आतंकियों ने हमला किया. हमले में 29 लोग मारे गए.
•घटना की जांच में पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि वह जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित थे.
•साल 2019 में श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए बम धमाकों के तार भी जाकिर नाइक से जुड़े.
•इन धमाकों में हुई थी 260 से ज्यादा लोगों की मौत.

यह भी पढ़ें: Donald Trump की सरकार में Elon Musk बनेंगे सलाहकार! राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के प्रस्ताव पर कहा- मैं सेवा करने के लिए तैयार

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00