Russia Ukraine War: कुर्स्क में कब्जा करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि हमें यह पहले ही कर लेना चाहिए था.
20 August, 2024
Russia Ukraine War: यूक्रेन की सेना ने 1,250 वर्ग किलोमीटर से अधिक रूसी क्षेत्र कुर्स्क पर कब्जा कर लिया है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की रूस को सबक सिखाना चाहते हैं. उन्होंने अपने सहयोगी देशों से रूस के अंदर बड़ा हमला करने की अनुमति मांगी है. उन्होंने रूस में पश्चिमी देशों के हथियारों को हमला करने की अनुमति देने का आग्रह किया है. रूस के पश्चिमी क्षेत्र में 92 बस्तियों पर कब्जा कर बड़े-बड़े देशों को चौंका देने वाली सेना के अभियान के दो सप्ताह बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा कि हमें यह पहले ही कर लेना चाहिए था.
‘युद्ध को लंबा खींचने की कोशिश कर रहा है रूस’
यूक्रेन के विदेशी राजनयिक मिशनों के प्रमुखों की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी योद्धा रूस के कुर्स्क (Kursk) क्षेत्र में अभियान जारी रखेंगे. हमारी सेना दुश्मन के 1,250 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 92 बस्तियों पर कब्जा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे साझेदार रूसी क्षेत्र पर हथियारों के उपयोग पर सभी मौजूदा प्रतिबंध हटा देते हैं, तो हमें रूस की आक्रामकता को खत्म करने के लिए विशेष रूप से कुर्स्क क्षेत्र में कब्जा करने की जरूरत नहीं होगी. हम फिलहाल सभी हथियारों का उपयोग नहीं कर सकते हैं और रूसी आतंकियों को खत्म नहीं कर सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) युद्ध को लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
हथियारों की आपूर्ति की आवश्यकता पर दिया जोर
बता दें कि यूक्रेन के अधिकारी लंबे समय से अपने सहयोगियों से रूस के अंदर सैन्य ठिकानों (सैन्य हवाई अड्डों और गोदामों) पर लंबी दूरी के हमलों की अनुमति देने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन पश्चिमी देशों ने इसके लिए अभी कोई अनुमति नहीं दी है. ऐसे में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हर किसी को यह याद रखना चाहिए कि यूक्रेन रूसी सेना की बढ़त को रोकने के अलावा केवल यही एक ही निर्णय से अलग है, जिसकी अनुमति का हम अपने साझेदारों से इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हथियारों की आपूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका सहित प्रमुख साझेदारों के साथ समझौतों का हवाला देते हुए कहा कि हथियारों की आपूर्ति में वर्तमान में देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: बदले की आग में जल रहा Iran, आज कर सकता है Israel पर हमला; अमेरिका ने भी मांगी मदद