J&K Assembly Elections 2024: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सोहेल बुखारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
20 August, 2024
J&K Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पीडीपी के प्रमुख प्रवक्ता सोहेल बुखारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
चुनाव से पहले दिया इस्तीफा
2019 में सोहेल बुखारी पीडीपी में शामिल हुए थे और 2023 में उन्हें मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया था. PDP पार्टी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि चुनाव से महज कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहा है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. 4 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
प्रभारियों की सूची जारी
बता दें कि चुनाव को लेकर PDP ने आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. महबूबा मुफ्ती की बेटी बिजबिहाड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती इस चुनाव से अपने राजनीतिक करिअर की शुरुआत करने जा रही हैं.
महबूबा मुफ्ती ने बुलाई थी बैठक
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रभारियों की लिस्ट तैयार करने के लिए बैठक बुलाई थी. इस बैठक में चुनाव आयोग की जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव करवाने की घोषणा का स्वागत किया गया तो वहीं चुनाव की निष्पक्षता को लेकर भी चिंता जताई गई है. बैठक में इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि राज्य में चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से होने चाहिए. बता दें कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि इन प्रभारियों को ही अंतिम मौके पर पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी.
यह भी पढ़ें : किरण चौधरी ने हरियाणा विधानसभा से दिया इस्तीफा, क्या BJP राज्यसभा चुनाव में देगी मौका?