Maharashtra Assembly Elections 2024: AIMIM ने MVA को साथ आना का न्यौता दिया है. AIMIM ने कहा कि अगर BJP को हराना है तो हमें साथ आना होगा.
20 August, 2024
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सियासी उठापटक भी जारी है. इसी बीच AIMIM ने MVA को साथ आना का न्यौता दिया है. AIMIM ने कहा कि अगर BJP को हराना है तो हमें साथ आना होगा. पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह कहा था और हम MVA को फिर से हाथ मिलाने का प्रस्ताव दे रहे हैं, क्योंकि हम BJP को हराना चाहते हैं. लेकिन यह उन पर निर्भर है कि हमें इसमें शामिल करना है या नहीं.
MVA को भी होगा फायदा
उन्होंने कहा अगर MVA हमें भी अपने साथ ले लेती है, तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा और अगर वो साथ नहीं आते हैं तो हम अकेले आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. अगर उन्हें लगता है कि हमारे पास कुछ ताकत है और वोट बैंक है, तो वो हमसे जरूर पूछेंगे. इम्तियाज जलील ने कहा कि BJP ने देश को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए हम उन्हें किसी भी तरह से सरकार से दूर रखना चाहते हैं. हालांकि, इम्तियाज जलील ने प्रकाश अम्बेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन करने से इन्कार कर दिया.
महायुति सरकार पर साधा निशाना
वहीं, महायुति सरकार की ‘लड़की बहिन’ योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने सालों के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एहसास हुआ कि राज्य में उनकी इतनी सारी बहनें हैं. अब महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के बाद सत्ता में बैठे लोग खुलेआम लोगों से वोट देने के लिए कह रहे हैं. यह योजना दर्शाती है कि बहनों के लिए कोई प्यार नहीं है, यह सिर्फ एक सौदा है.
यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Assault & Murder Case: सुप्रीम कोर्ट ने दिया SIT गठन का आदेश, पश्चिम बंगाल सरकार को लगाई फटकार