10 January 2024
कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्षी दलों को बुलाए जाने का विरोध किया है। बृजभूषण ने कहा कि, जिस विपक्ष ने कदम-कदम पर मंदिर बनाने में रोड़े खड़े किए हैं, उन्हें अयोध्या में कतई नहीं बुलाना चाहिये। उन्होंने कहा, विपक्षी दल वही लोग हैं, जो पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहते थे, कि रामलला हम आयेंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।
उन्होनें कहा, पीएम मोदी कलियुग में त्रेता युग लेकर आये हैं। उन्होंने इन दोनों युगों के बीच का अंतर खत्म कर दिया है। आज घर-घर राम आ रहे हैं। पूरे देश में सिर्फ भगवान श्रीराम और राम मंदिर की चर्चा हो रही है। पिछले 500 सालों का सपना पूरा होने जा रहा है। सिंह ने कहा कि आज देश में कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जिसकी चुनावी नैया बिना पीएम का नाम लिये पार हो जाए।
आपको बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को न्यौता दिया गया है। उसी पर बीजेपी सांसद नाराज है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।