MUDA Scam: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
19 August, 2024
MUDA Scam: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने हाई कोर्ट में मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण(MUDA) द्वारा वैकल्पिक स्थलों के आवंटन में अनियमितताओं के संबंध में उनके खिलाफ जांच की मंजूरी देने के आदेश के खिलाफ रिट याचिका दायर की है.
22 अगस्त को बुलाई बैठक
इस मामले में सोमवार को दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होगी. वकील अभिषेक मनु सिंघवी मुख्यमंत्री की ओर से दलील रखेंगे. न्यायमूर्ति हेमंत चंदनगौदर की एकल पीठ मामले की सुनवाई करेगी. बता दें कि मामले के बढ़ने के बाद सीएम सिद्धारमैया ने 22 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री ने अपनी याचिका में कहा कि मंजूरी आदेश बिना सोचे-समझे, वैधानिक आदेशों का उल्लंघन करते हुए और मंत्रिपरिषद की सलाह सहित संवैधानिक सिद्धांतों के विपरीत जारी किया गया था.
विरोध-प्रदर्शन जारी
वहीं, दुसरी तरफ कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में मुख्यमंत्री के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी वापस लेने के निर्देश देने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. राज्यपाल के फैसले के विरोध पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : ‘कान पकड़कर बनवाएंगे मुर्गा’, कानपुर के विधायक ने पानी कंपनी के अधिकारी को दी सरेआम धमकी