Raksha Bandhan 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की.
19 August, 2024
Raksha Bandhan 2024 : देशभर में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन को भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का उत्सव कहा जाता है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं और सभी की खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की. इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि’ रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है. मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें.’
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा – ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए.’
गृह मंत्री ने सुख व समृद्धि की प्रार्थना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर लिखा ‘समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं.’
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए X पर पोस्ट कर लिखा ‘भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे.’
सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘भाई-बहन के अगाध स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक, महापर्व रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं. यह पर्व आप सभी के जीवन में सौभाग्य लाए, समाज में सद्भाव, सौहार्द व सहयोग की भावना और अधिक सशक्त हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है.’
यह भी पढ़ें : दूर है बहना का भाई, तो इस Raksha Bandhan पर ऐसे दें बधाई; भेजें प्यार भरे Quotes और Shayari