Who Was Rakesh Pal: इंडियन कोस्ट गार्ड के DG राकेश पाल का रविवार को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
19 August, 2024
Who Was Rakesh Pal: भारतीय तटरक्षक बल(Indian Coast Guard) के महानिदेशक राकेश पाल का रविवार को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आईएनएस अड्यार में उन्हें अचानक सीनें में दर्द होने लगा, उस समय वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेन्नई यात्रा को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे. आनफानन में उन्हें राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दिल्ली में किया जाएगा अंतिम संस्कार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राकेश पाल को श्रद्धांजलि देने के लिए अस्पताल पहुंचे. उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि रक्षा मंत्री रविवार को चेन्नई में डीएमके के पूर्व अध्यक्ष एम. करुणानिधि की 100वीं पुण्यतिथि पर 100 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी करने के लिए समारोह में शामिल हुए थे.
कौन थे राकेश पाल ?
राकेश पाल ने अपने 34 साल से ज्यादा के करियर में कई अहम पदों पर सेवाएं दी थीं. राकेश पाल को पिछले साल जुलाई में भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक नियुक्त किया गया था. राकेश पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र रह चुके हैं. जनवरी 1989 में राकेश पाल भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. राकेश पाल ने कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), गांधीनगर, उप महानिदेशक (नीति और योजना) और तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक जैसे कई प्रतिष्ठित पदों पर भी सेवाएं दी थीं. राकेश पाल को समुद्र की गतिविधियों में व्यापक अनुभव के लिए जाना जाता है.
राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से भी सम्मानित
राकेश पाल ने आईसीजी जहाजों की सभी श्रेणियों की कमान संभाली है. उन्होंने आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुचेता कृपलानी, आईसीजीएस अहिल्याबाई और आईसीजीएस सी-03 पदों पर सेवाएं दी हैं. वहीं, गुजरात में अग्रिम क्षेत्र के दो तटरक्षक ओखा और वडिनार की भी कमान राकेश पाल ने संभाली है. डीजी राकेश पाल को साल 2013 में तटरक्षक पदक और साल 2018 में राष्ट्रपति तटरक्षक पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें : चंपई सोरेन आज थाम सकते हैं BJP का दामन, जीतन राम मांझी ने पहले ही दे दी बधाई