Happy Raksha Bandhan 2024: आज (19 अगस्त) के मौके पर देशभर में भाई बहन के प्यार का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में कई सैंड आर्टिस्ट ने Raksha Bandhan 2024 पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रेत से आर्ट बनाए हैं.
19 August, 2024
Happy Raksha Bandhan 2024: ‘मेरे भाई तुझे मेरी रक्षा करनी है’ इस वचन के साथ सोमवार (19 August) को देशभर में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इसके साथ ही हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए कई सैंड आर्टिस्ट अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए रक्षा बंधन के थीम पर बने कई सैंड आर्ट लेकर आए हैं.
यहां देखें सैंड आर्ट से बनी खूबसूरत तस्वीरें
ओडिशा के पुरी में एक सैंड आर्टिस्ट ने रक्षा बंधन के थीम पर आर्ट बनाया है. जिसमें भगवान शिव की आकृति भी बनाई है.
यह सैंड आर्ट रक्षाबंधन की थीम पर समर्पित है. इसमें बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हुई नजर आ रही है.
इस सैंड आर्ट में रक्षा बंधन की थीम के साथ-साथ प्रर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया गया है. सैंड आर्ट में यह प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है कि हमे प्रर्यावरण को बचाने की पहल करनी चाहिए.
इस सैंड आर्ट में भाई की सुरक्षा करने का संदेश दिया गया है. साथ ही भाई को गिफ्ट में हेलमेट देने का मैसेज भी दिया गया है.
यह सैंड आर्ट मुंबई के जुहू चौपाटी का है. जिसमें रक्षा बंधन की थीम के साथ-साथ देश के कई वॉरियर की आकृति भी बनाई गई है.
यह भी पढ़ें: दूर है बहना का भाई, तो इस Raksha Bandhan पर ऐसे दें बधाई; भेजें प्यार भरे Quotes और Shayari