Jharkhand Politics: रविवार को दिल्ली पहुंचते ही चंपई सोरेन (Champai Soren ) ने इन अटकलों को खारिज नहीं किया. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि रविवार को उनका कोई कार्यक्रम नहीं है.
18 August, 2024
Jharkhand Politics: झारखंड में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कई नेताओं के दल-बदल की खबरों से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) अपनी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से नाराज चल रहे हैं और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. रविवार को वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 0769 से झारखंड से दिल्ली पहुंचे हैं. रविवार को दिल्ली पहुंचते ही चंपई सोरेन ने इन अटकलों को खारिज नहीं किया. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि रविवार को उनका कोई कार्यक्रम नहीं है.
कई सवालों पर चुप रहे पूर्व CM चंपई सोरेन
रविवार को दिल्ली पंहुचते ही चंपई सोरेन (Champai Soren) ने मीडिया का सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अभी हम जहां हैं, वहीं हैं. उन्होंने BJP जॉइन करने की अटकलों को खारिज नहीं किया. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि वह अपने निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली आए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर नाराजगी के सवालों पर चुप्पी साधे रखी. पश्चिम बंगाल में हुई BJP नेताओं से मुलाकात पर पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी प्राइवेट काम के लिए आए हैं. बता दें कि चंपई सोरेन झारखंड के बड़े नेताओं में शुमार हैं. वह झारखंड के कोल्हान क्षेत्र के बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं. ऐसे में अगर यह सियासी अटकलें सही साबित होती हैं, तो झारखंड में आगामी कुछ महीनों में होने विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद HC के फैसले के बाद विपक्ष ने BJP पर उठाए सवाल, अजय राय बोले- आरक्षण विरोधी है योगी सरकार
चंपई सोरेन के साथ कई नेता भी पहुंचे हैं दिल्ली
बता दें कि इससे पहले जानकारी सामने आ रही थी कि झारखंड के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कई विधायकों समेत आज दोपहर 3 बजे दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में BJP जॉइन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 0769 से झारखंड से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दोपहर 12:35 पर दिल्ली में एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग हुई. जानकारी यह भी थी कि दिल्ली में वह BJP के बड़े नेताओ से मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, उनके साथ 4 विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं. उनके साथ दिल्ली पहुंचने वाले विधायकों में दसराई गगरी , समीर मोहंती , चमरा लिंडा और JMM से निष्कासित नेता लोबिन हेंब्रम का नाम शामिल है. इन अटकलों के बीच चंपई सोरेन क्या फैसला लेते हैं, यह देखना अहम होगा.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर, जल्द हो सकती है सुनवा