Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में इलेक्शन की तारीखों का एलान नहीं होने पर शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन की बात करने वाले लोग चारों राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं.
17 August, 2024
Maharashtra Politics : भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव का एलान कर दिया है. इसके अलावा चार राज्यों में चुनाव होना था, जिसमें झारखंड और महाराष्ट्र भी शामिल है. लेकिन इलेक्शन कमीशन ने आने वाले त्योहारों को देखते हुए महाराष्ट्र और झारखंड का विधानसभा चुनाव टाल दिया है. वहीं, NCP (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को सवाल किया कि सिर्फ दो राज्यों के लिए चुनाव का एलान क्यों किया गया?
वन नेशन-वन इलेक्शन पर उठाए सवाल
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले की प्राचीर दीवार से वन नेशन, वन इलेक्शन बात कहते हैं और दूसरी ओर चार में से दो राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान किया जाता है. पवार ने कहा कि अब पीएम मोदी से पूछना चाहिए कि झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया जाना चाहिए? बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नंवबर में कराए जा सकते हैं.
J&K में होंगे तीन चरणों में चुनाव
इलेक्शन कमीशन ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों (18 सितंबर 25 सितंबर और 1 अक्तूबर) में मतदान होगा. वहीं, हरियाणा में विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 1 एक अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान किया जाएगा और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान घोषित नहीं करने को लेकर इलेक्शन कमीशन ने कहा कि इस समय राज्य में मॉनसून चल रहा है और त्योहार भी आ रहे हैं. इसलिए इस बार चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश हिंसा की आग महाराष्ट्र तक पहुंची, नासिक-जलगांव में हुआ पथराव; कई पुलिसकर्मी घायल