Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली SP सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में भर्ती की घोषणा होने पर चाचा-भतीजा और उनके गुंडे वसूली के लिए निकल पड़ते थे.
17 August, 2024
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (SP) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पिछली SP सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में भर्ती की घोषणा होने पर चाचा-भतीजा और उनके गुंडे वसूली के लिए निकल पड़ते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वह समय बीत चुका है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी. SP की सरकार में उत्तर प्रदेश में माफियाराज था. हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) के कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित रोजगार एवं ऋण मेले को संबोधित कर रहे थे.
नियुक्ति पत्र किए वितरित
देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री ने 2500 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे. CM ने युवाओं से कहा कि कोई भी आपके भविष्य के साथ खेलने की हिम्मत नहीं करेगा. अगर कोई ऐसा करता है तो हम उसकी संपत्ति जब्त कर लेंगे और गरीबों में बांट देंगे. हम महिलाओं के लिए आश्रय गृह या निराश्रित बच्चों के लिए संस्थान बनाएंगे, लेकिन किसी भी भ्रष्ट या बेईमान को अराजकता नहीं करने देंगे.
ऋण और टैबलेट भी बांटे
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम के दौरान स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 5100 से अधिक छात्रों को 211 करोड़ रुपये के ऋण और टैबलेट भी वितरित किया. उन्होंने कटेहरी के लिए एक खेल स्टेडियम निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम युवाओं को सुरक्षा, सम्मान और रोजगार दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) युवाओं के सपनों को पंख लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने उपचुनाव से पहले किया बड़ा दावा, कुंदरकी से हटाए गए यादव-मुस्लिम BLO