भारतीय वायु सेना एक विशेष आउटरीच कार्यक्रम के तहत 12 से 14 जनवरी तक मुंबई में हवाई प्रदर्शन का आयोजन करेगी इस कार्यक्रम के माध्यम से जागरुकता पैदा करने और भारतीय वायुसेना के साथ ही स्थानीय समुदाय के बीच संबंध बढ़ाने का प्रयास होगा।
भारतीय वायुसेना की तरफ से विमानों का प्रदर्शन और उनकी हवाई क्षमता का कौशल भी दिखाया जाएगा। अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि भारतीय वायुसेना महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से एक आउटरीच कार्यक्रम में मुंबई में 12 से 14 जनवरी तक दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच मरीन ड्राइव पर एक हवाई प्रदर्शन करेगी।
इस कार्यक्रम में हवाई गतिविधियों की एक खुबसूरत श्रृंखला भी देखने को मिलेगी जिसमें SU-30, MKI ने फ्लाईपास्ट और कम ऊंचाई वाले एरोबेटिक प्रदर्शन, आकाशगंगा टीम और सी-130 विमान के पैराशूट प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।